नई दिल्ली
जनकपुरी C-1 एरिया में सोमवार सुबह रॉन्ग साइड पर तेज रफ्तार में आए टैंकर ने स्कूल जा रहीं 2 बहनों को कुचल दिया। एक बहन की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, नगमा (15) अपनी चचेरी बहन समरीना (15) जनकपुरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय A-1 जनकपुरी में 9वीं में पढ़ती थी। नगमा के पिता मेंहदी हसन ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे नगमा और समरीना स्कूल के लिए निकलीं। जैसे ही वह C-1 चौराहे पर पहुंचीं तो रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नगमा की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर मौजूद एक ऑटो वाले ने समरीना को माता चनन देवी अस्पताल में भर्ती करवाया। मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि टैंकर चालक फरार हो गया। वह दिल्ली जल बोर्ड का बताया जा रहा है जोकि डाबरी की तरफ से रॉन्ग साइड चलते हुए C-1 की तरफ आ रहा था। बाद में टैंकर चालक ने जनकपुरी थाने में सरेंडर कर किया। लोगों का आरोप है कि जिसने सरेंडर किया है, वह टैंकर चालक नहीं है। वह कोई और चला रहा था। लोगों का आरोप है कि इलाके में जल बोर्ड के टैंकर आते हैं। अक्सर उनके ड्राइवर नाबालिग होते हैं। लोगों का यह भी कहना है कि कई टैंकर चालक नशे में होते हैं। लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
हादसों का चौराहा
जनकपुरी C-1 के चौराहे पर कई बड़े हादसे हो चुके हैं। यह चौराहा काफी व्यस्त रहता है। पीक आवर्स में ट्रैफिक जाम भी आम बात है। बिंदापुर, 40 फुट चाणक्य पैलेस, माता चानन देवी हॉस्पिटल जाने वाले लोग अक्सर रॉन्ग साइड से ही गाड़ियां निकालते हैं। पानी के टैंकरों की चपेट में यहां 5 बच्चे आ चुके हैं। सुबह और दोपहर काफी रिस्क रहता है। तब बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल से आते-जाते हैं।
जनकपुरी C-1 एरिया में सोमवार सुबह रॉन्ग साइड पर तेज रफ्तार में आए टैंकर ने स्कूल जा रहीं 2 बहनों को कुचल दिया। एक बहन की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, नगमा (15) अपनी चचेरी बहन समरीना (15) जनकपुरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय A-1 जनकपुरी में 9वीं में पढ़ती थी। नगमा के पिता मेंहदी हसन ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे नगमा और समरीना स्कूल के लिए निकलीं। जैसे ही वह C-1 चौराहे पर पहुंचीं तो रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नगमा की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर मौजूद एक ऑटो वाले ने समरीना को माता चनन देवी अस्पताल में भर्ती करवाया। मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि टैंकर चालक फरार हो गया। वह दिल्ली जल बोर्ड का बताया जा रहा है जोकि डाबरी की तरफ से रॉन्ग साइड चलते हुए C-1 की तरफ आ रहा था। बाद में टैंकर चालक ने जनकपुरी थाने में सरेंडर कर किया। लोगों का आरोप है कि जिसने सरेंडर किया है, वह टैंकर चालक नहीं है। वह कोई और चला रहा था। लोगों का आरोप है कि इलाके में जल बोर्ड के टैंकर आते हैं। अक्सर उनके ड्राइवर नाबालिग होते हैं। लोगों का यह भी कहना है कि कई टैंकर चालक नशे में होते हैं। लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
हादसों का चौराहा
जनकपुरी C-1 के चौराहे पर कई बड़े हादसे हो चुके हैं। यह चौराहा काफी व्यस्त रहता है। पीक आवर्स में ट्रैफिक जाम भी आम बात है। बिंदापुर, 40 फुट चाणक्य पैलेस, माता चानन देवी हॉस्पिटल जाने वाले लोग अक्सर रॉन्ग साइड से ही गाड़ियां निकालते हैं। पानी के टैंकरों की चपेट में यहां 5 बच्चे आ चुके हैं। सुबह और दोपहर काफी रिस्क रहता है। तब बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल से आते-जाते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: रॉन्ग साइड से आ रहे टैंकर ने 9वीं स्टूडेंट को कुचला