Tuesday, July 31, 2018

रिश्वत लेने के आरोप में SHO और वकील गिरफ्तार

नई दिल्ली
सीबीआई ने दिल्ली के साकेत पुलिस स्टेशन के एसएचओ को 2 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने कथित रिश्वतकांड में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें SHO नीरज कुमार और रिऐलिटी फर्म यूनिटेक के संस्थापक रमेश चंद्रा भी शामिल हैं।

गिरफ्तार किए गए लोगों में रमेश चन्द्रा के वकील नीरज वालिया भी शामिल हैं। नीरज कुमार और नीरज वालिया को कथित तौर पर 2 लाख रुपये की रिश्वत को स्वीकार करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई के अफसरों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि दोनों ने यूनिटेक ग्रुप से जुड़े एक मामले के निपटारा के लिए रिश्वत ली थी।

जिन 9 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है, उनमें यूनिटेक के संस्थापक रमेश चन्द्रा, अजय चन्द्रा, साकेत थाने के एसएचओ नीरज कुमार, रमेश चन्द्रा के वकील नीरज वालिया और 5 अन्य लोग शामिल हैं।
(एजेंसियों से इनपुट के साथ)

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रिश्वत लेने के आरोप में SHO और वकील गिरफ्तार