Sunday, July 1, 2018

भूकंप के झटके ने बजाई खतरे की घंटी

रविवार दोपहर दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटकों से भले ही जानमाल की कोई हानि नहीं हुई हो लेकिन धरती के भीतर हुई इस हलचल ने एक बार फिर लोगों को डरा दिया है। स्थिति तब और भयावह हो जाती है जब हमें इस बात का पता चलता है कि भवन निर्माण के दौरान मानकों का पालन नहीं किया जाता है और न ही सरकारी एजेंसियों को इस बात की फिक्र है। भूकंप खतरे की ²ष्टि से दिल्ली जोन चार के अंतर्गत आता है। खतरे के लिहाज से हिमालय व तराई क्षेत्र के बाद यह दूसरा सर्वाधिक संवेदनशील जोन कहा जाता है। ऐसे में यहां खतरे को कम करने के उपायों पर अधिक जोर होने चाहिए।
Read more: भूकंप के झटके ने बजाई खतरे की घंटी