Thursday, July 5, 2018

आयुष्मान भारत में सिफारिशों पर विचार के लिए सरकार तैयार : डॉ. अश्विनी गोयल

केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से देश के करोड़ों लोगों का फायदा होगा। लेकिन यह योजना तभी सफल होगी, जब डॉक्टर और अस्पताल इसमें सहयोग करें। मौजूदा प्रावधान में यह मुमकिन नहीं दिखाई देता। इसमें ऑपरेशन या इलाज के लिए डॉक्टरों और अस्पतालों को जो पैकेज देने का प्रावधान किया गया है वह काफी कम है। ऐसे में अस्पताल और डॉक्टर हाथ खड़े कर सकते हैं। इसीलिए दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) ने सरकार को योजना में बदलाव के लिए कुछ सिफारिशें की थीं। इस पर सरकार विचार के लिए तैयार हो गई है। यह डीएमए की बड़ी उपलब्धि है। यह कहना है डीएमए के अध्यक्ष डॉ. अश्विनी गोयल का।
Read more: आयुष्मान भारत में सिफारिशों पर विचार के लिए सरकार तैयार : डॉ. अश्विनी गोयल