हमारे देश की राजधानी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और खेल प्रतिभा तो हर तरफ फैली हुई है। इनमें से एक है रितिका ग्रेवाल जो सिर्फ 17 वर्ष की आयु में टेनिस के खेल में अपनी एक जगह बना चुकी हैं। आज के दौर में लड़कियों को अपने सपनों और प्रतिभा को बनाए रखने की आजादी मिलने लगी है रास्ते आसान बन गए हैं। रितिका का मानना है कि मंजिलें मुश्किल जरूर हो सकती हैं लेकिन नामुमकीन नहीं और आज हालात काफी बदल चुके हैं क्योंकि आज के दौर में लड़कियां वह सबकुछ कर सकती हैं जो लड़के करते हैं। परिवार का सहयोग मिले तो समाज के हर वर्ग में छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाया जा सकता है। उन प्रतिभाओं को एक अवसर की तलाश है और जिन्हें यह मिल जाता है वह उसे साबित करने में पीछे नहीं रहतीं।
Read more: टेनिस में सेरेना की तरह रिकार्ड बनाना चाहती हैं रितिका ग्रेवाल