Friday, July 27, 2018

चलती कार से 'उतरे' तो ऐक्शन लेगी दिल्ली पुलिस!

नई दिल्ली
मुंबई पुलिस के बाद अब दिल्ली पुलिस ने किकी चैलेंज (Kiki Challenge) को लेकर वॉर्निंग दी है। कहा है कि ऐसा करने वालों का चालान काटने से लेकर गिरफ्तारी तक की जा सकती है। यह चैलेंज आजकल इंटरनेट पर वायरल है। इसमें लोग चलती कार से उतरकर सड़क पर डांस करने लगते हैं। इस दौरान गाड़ी की रफ्तार महज 10 किमी प्रति घंटे ही रहती है।

विदेश में सैकड़ों लोग अपने किकी डांस विडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर पोस्ट कर चुके हैं। म्यूजिक पर यह डांस चैलेंज अमेरिका, यूरोप, इजिप्ट, जॉर्डन, यूएई में वायरल होने के बाद अब इंडिया में तेजी से पॉप्युलर हो रहा है। आम लोग ही नहीं, यूट्यूब सिलेब्रिटीज भी इसे ट्राई कर रहे हैं।

खतरे से खाली नहीं
यह चैलेंज खतरे से खाली नहीं है। कई ऐसे विडियोज सामने आए हैं, जिनमें इस चैलेंज को पूरा करते वक्त लोग हादसे का शिकार हो गए। इसी वजह से कई देशों की पुलिस ने चिंता जताई है। मुंबई पुलिस भी चेतावनी दे चुकी है कि ऐसे करतब से परहेज करें, वरना पुलिस का संगीत सुनने को तैयार रहें। शुक्रवार को दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर (ट्रैफिक) ताज हसन ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: चलती कार से 'उतरे' तो ऐक्शन लेगी दिल्ली पुलिस!