बबलू हरियाणा के कुख्यात बदमाश अशोक प्रधान के माध्यम से जितेंद्र गोगी गिरोह से जुड़ा हुआ था। वह गोगी के लिए बवाना, शाहबाद डेरी व नरेला इलाके में उद्यमियों से रंगदारी वसूल करता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बबलू गोगी गिरोह के बदमाशों को हथियार कारतूस आदि आपूर्ति करता था। सूत्रों ने बताया कि उसका अपने गांव के ही नीरज बवाना गिरेाह से जुड़े प्रवेश से अदावत थी। दोनों कई बार एक दूसरे पर गोलियां चला चुके थे। बबलू ने नीरज बवाना के इलाके में वसूली करनी शुरू कर उसे चुनौती दी थी
Read more: गोगी गिरोह के लिए वसूलता था रंगदारी