Tuesday, July 3, 2018

बौछारें बस आज तक, आगे 'सूखा' रहेगा सप्ताह

नई दिल्ली
सोमवार शाम को उमस भरी गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर को बारिश से थोड़ी राहत मिली। पारा नीचे आया और लोगों को ठंडी हवाओं से राहत महसूस हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को भी हल्की बारिश का दौर चलेगा लेकिन इसके बाद पूरा हफ्ता 'सूखा रह सकता है।

मौसम अधिकारी ने बताया कि मंगलवार के बाद मॉनसून की बारिश छोटे पहाड़ों वाले इलाके में सक्रिय हो सकता है।

सोमवार रात 8:30 बजे तक सफदरजंग में 21.6 एमएम बारिश हुई, पालम में 35.4 एमएम। बारिश की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट पर 8:45 से 9:45 के बीच 24 घरेलू उड़ानों को डायवर्ट किया गया।

देखिए, सोमवार को बारिश में भीगे दिल्ली-एनसीआर की तस्वीरें...


एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान 38 व 30 डिग्री के आसपास रहेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बौछारें बस आज तक, आगे 'सूखा' रहेगा सप्ताह