मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम को मृतकों के मकान से एक और रजिस्टर मिला है। यह रजिस्टर सोमवार मकान की दोबारा तलाशी के दौरान स सूत्रों के अनुसार रजिस्टर में लिखी बातों का लगातार अध्ययन किया जा रहा है। अभी तक की जांच से यह पता चला है कि रजिस्टर में लिखावट ललित के हाथों की है। लेकिन इसकी पुष्टि के लिए फारेंसिक जांच के लिए उन्हें भेजा जाएगा। इसके पूर्व लिखावट की जांच के लिए हैंडराइ¨टग विशेषज्ञ से भी मदद ली जा रही है।मिला। इसके पूर्व पुलिस को दो रजिस्टर मिले थे। तीनों ही रजिस्टर करीब साठ साठ पेज के हैं।
Read more: रजिस्टरों में कहीं लगातार तो कहीं अंतराल पर मिली लिखावट