दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने ख्याला थाना के नवनिर्मित भवन का उदघाटन किया। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के आलाधिकारियों के साथ साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग भी समारोह में उपस्थित थे। नये भवन में पुलिसकर्मियों के लिए जरुरी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा कि नई इमारत पुलिस के कार्यदक्षता को बढ़ाएगी। पुलिसकर्मी अपना काम पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकेंगे। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी, बाहरी जिला पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त राजेंद्र ¨सह सागर सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि अभी तक ख्याला थाना अस्थायी कमरों में चल रहा था। यहां पुलिसकर्मियों को जगह की किल्लत का सामना करना पड़ता था।
Read more: पुलिस की कार्यदक्षता को बढ़ाएगी नई इमारत : अमूल्य पटनायक