Sunday, July 29, 2018

कारों से ज्यादा बाइकों पर आ रहा चोरों का दिल

नई दिल्ली
आप मानें या नहीं, पर सच यह है कि दिल्ली में वाहन चोरों को कार से ज्यादा टू वीलर चुराना पसंद है। इस साल 30 जून तक दिल्ली के 180 से भी अधिक थाना इलाकों में दिल्ली पुलिस ने जो सर्वे कराया, उससे पता चला है कि कार चोरी की घटनाएं अप्रत्याशित ढंग से कम हुई हैं, जबकि टू वीलर की चोरी बढ़ गई है। वाहन चोरों ने 75% मामलों में टू वीलर पर हाथ साफ किया, जबकि कार चोरी की दर 18 फीसदी रही। इसे चोरों की दिलेरी कहें या लोगों की लापरवाही, ज्यादातर चोरियां लोगों के घरों के आगे खड़े वाहनों की ही हुई हैं।

रोहिणी का प्रशांत विहार टॉप पर

सर्वे में उन टॉप-5 थाना क्षेत्रों का भी पता लगा, जहां सबसे ज्यादा वीइकल चोरी हुए। रोहिणी जिले का प्रशांत विहार इलाका वीइकल चोरी में नंबर-1 रहा है। वहां इस साल 757 वाहन चुराए गए। वाहन चोरी की 370 घटनाओं के साथ यमुनापार के ईस्ट दिल्ली का शकरपुर थाना नंबर-2 रहा। तीसरे नंबर पर साउथ-ईस्ट दिल्ली का जामिया नगर इलाका रहा, जहां 334 वीइकल चोरी हुए। चौथे नंबर पर वाहन चोरी की 320 घटनाओं के साथ रोहिणी जिले का विजय विहार रहा। 5वें नंबर पर साउथ-ईस्ट दिल्ली का गोविंदपुरी थाना इलाका सामने आया, जहां इस दौरान 309 वीइकल चोरी हुए। इस अवधि में पूरी दिल्ली में 30 जून तक 21 हजार 298 वाहन चोरी हुए। हालांकि वाहन चोरी रोकने के लिए दिल्ली पुलिस प्रत्येक थानाक्षेत्र के हिसाब से नई-नई रणनीति तैयार कर कर रही है, लेकिन इसमें ज्यादा सफलता मिलती दिखाई नहीं दे रही है।

कार चोरी 2% घटी
सर्वे से पता लगा कि इस साल कार चोरी की घटनाओं में 2 फीसदी से कुछ अधिक की गिरावट आई है, तो टू वीलर चोरी का ग्राफ करीब 1 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले साल 30 जून तक दिल्ली में हर दिन 109 वीइकल चोरी हो रहे थे, जो इस साल बढ़कर हर दिन 118 हो गए। वीइकल चोरी में सबसे अधिक 60% मोटरसाइकल, 18% कार, 15% स्कूटर और 7 प्रतिशत अन्य वीइकल चोरी किए गए।

तेरे घर के सामने से...

सर्वे में यह भी पता लगा कि चोरों के लिए वीइकल चोरी का सबसे पसंदीदा वक्त शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रहा। इनमें भी 55 फीसदी ऐसे वाहनों की चोरी हुई, जिन्हें लोगों ने अपने घर के सामने पार्क किया हुआ था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कारों से ज्यादा बाइकों पर आ रहा चोरों का दिल