Friday, July 27, 2018

आज भी जमकर भिगो सकती है बारिश: मौसम विभाग

नई दिल्ली
झमाझम बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने शनिवार को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में तेज बारिश होने की उम्मीद है। पिछले दो दिनों से राजधानी में अधिकतम तापमान में काफी अधिक गिरावट आई है। शनिवार भी इसी तरह सुहावनी बनी रहेगी।

24 घंटे के दौरान दिल्ली में 48.3 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। अधिकतम तापमान 28.3 रहा जो सामान्य से 6 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 25.2 रहा जो सामान्य से 2 डिग्री कम है। सबसे अधिक बारिश मुंगेशपुर में हुई, जहां 63 एमएम बारिश हुई। इसके अलावा पालम में 39.4, लोदी रोड में 54.2, रिज में 48.2, आया नगर में 43.3, जाफरपुर में 59, नजफगढ़ में 36 एमएम, नरेला में 61 एमएम, पूसा में 55 और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 39 एमएम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। तापमान 28 और 25 डिग्री रहेगा।

मॉनसून के दौरान जुलाई माह में अब तक सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। जुलाई के दौरान गुरुवार को अब तक 254.4 एमएम बारिश हो चुकी है जबकि पूरे माह की सामान्य बारिश 210.6 एमएम है। पिछले साल इस पूरे माह के दौरान 170.5 एमएम बारिश हुई थी।

पिछले सात सालों की बात करें तो सिर्फ दो साल ही इससे अधिक बारिश दिल्ली में हुई है। जुलाई में 2016 में 292 एमएम और 2013 में 340.5 एमएम बारिश दर्ज हुई थी। अन्य सालों में बारिश का ग्राफ सामान्य से कम ही दर्ज हुआ।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: आज भी जमकर भिगो सकती है बारिश: मौसम विभाग