Monday, July 2, 2018

एसडीएमसी बनाएगा 9 'सेंसरी पार्क'

मयंक मनोहर/नई दिल्ली
साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एसडीएमसी) इंटरैक्टिव स्पेस के साथ 9 पार्क बनाने की योजना बना रहा है। ये पार्क शारीरिक और मानसिक गतिविधियों से बच्चों को जोड़ेंगे। इन पार्कों में से पहले पार्क का उद्घाटन ग्रेटर कैलाश I में जुलाई के अंत तक किया जाएगा। इस पार्क में अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करते हुए उच्च स्तरीय सुविधाएं होंगी।

एसडीएमसी का ध्यान यूरोपीय देशों की तरह खेलने के सामान्य स्थानों को 'सेंसरी पार्कों' में बदलने पर है, जिससे सामान्य खेलों के साथ रस्सी चढ़ने और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी गतिविधियों को भी जोड़ा जा सके। इस बारे में एसडीएमसी के डायरेक्टर आलोक सिंह ने बताया, 'ग्रेटर कैलाश I में एक पार्क को 1 करोड़ रुपये के खर्च के साथ विकसित किया जा रहा है। इसका आधा काम खत्म हो चुका है और हम जुलाई के अंत तक इसके उद्घाटन की योजना बना रहे हैं।

एसडीएमसी कमिश्नर पुनीत गोयल के मुताबिक, पार्कों को विकसित करने का उद्देश्य बच्चों को शारीरिक और मानसिक गतिविधियों से जोड़ना है। गोयल ने बताया कि आवास और शहरी मामलों का केंद्रीय मंत्रालय अमृत योजना के तहत इस प्रॉजेक्ट की फंडिंग कर रहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: एसडीएमसी बनाएगा 9 'सेंसरी पार्क'