Tuesday, July 3, 2018

द्वारका में 40 लाख की लागत से बनेगा एडवेंचर पार्क

उपनगरी की बसावट के साथ ही यहां पर दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से खेल परिसर बनाने की बात कही गई थी, जिससे कि लोगों को सभी सुविधाएं इलाके में ही मिल जाए। एक खेल परिसर का निर्माण भी किया गया लेकिन अन्य योजनाएं फाइलों में दफन हो गई है। अभी तक इसको लेकर विभाग सजग नहीं दिख रहा है। इसके अलावा पार्कों में भी बच्चों के खेलने के लिए उपयुक्त सामग्री मौजूद नहीं हैं। ऐसे में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम उपनगरी में एक एडवेंचर पार्क बनाने की योजना बनाई है। इसमें छोटे-छोटे बच्चों के खेलने की सुविधा के साथ-साथ बड़े भी यहां पर समय व्यतीत कर सकें इसका भी इंतजाम किया जाएगा।
Read more: द्वारका में 40 लाख की लागत से बनेगा एडवेंचर पार्क