घुम्मनहेड़ा ग्रामीण गोशाला समिति के हाथ से छिनने का प्रयास कर रही आचार्य सुशील मूनि ट्रस्ट को गहरा झटका लगा है। दिल्ली सरकार के जिन अधिकारियों की बदौलत गोशाला को हड़पने का प्रयास कर रही थी। इसमें वह कामयाब नहीं हो सकी। उन्हीं अधिकारियों को सरकार के निर्देश का पालन करना पड़ा। गोशाला की बदहाली व गायों की दयनीय हालत को देखते हुए यहां की गायों को दूसरे गोशाला में भेजने का काम अपने मताहत अधिकारियों से भेजने का काम शुरू भी कराना पड़ा। शनिवार को कुछ गायों को सुरहेड़ा स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में भेज दिया गया। दो चार दिन के भीतर सभी गायों को अन्य गोशालाओे में स्थानांतरित किया जाना तय है। घुम्मनहेड़ा गोशाला में पिछले दो साल से चला आ रहा गतिरोध प्रशासनिक अधिकारियों की हस्तक्षेप के साथ समाप्त होना भी तय माना जा रहा है। लेकिन अभी तक गायों के मरने का सिलसिला नहीं थमा। शुक्रवार को 36 गायों की मौत हुई थी शनिवार को 12 और गायों ने दम तोड़ दिया।
Read more: 12 और गायों की मौत, घुम्मनहेड़ा गोशाला को बंद करने की तैयारी