Sunday, June 3, 2018

जुलाई से हो सकेगा एक कार्ड पर मेट्रो-DTC दोनों में सफर

सिद्धार्थ रॉय, नई दिल्ली
जिनके पास दिल्ली मेट्रो का कार्ड है, उनके लिए खुशखबरी है। मिड-जुलाई से वे मेट्रो के स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल डीटीसी और क्लस्टर बसों में भी कर सकेंगे।

इसी साल जनवरी के महीने में दिल्ली ने लंदन, हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर की तर्ज पर कॉमन मोबिलिटी कार्ड लॉन्च किया था, जिसके जरिए दिल्ली मेट्रो और सरकारी बसों में सफर किया जा सकेगा। हालांकि, अब तक यह सुविधा महज 250 बसों तक सीमित है, जिसमें 200 डीटीसी बसें हैं और 50 क्लस्टर।

अब क्लस्टर स्कीम की कुल 1648 बसें इस सुविधा के अनुकूल कर दी गई हैं और डीटीसी की 3781 बसें जल्द इसके लिए तैयार हो जाएंगी। डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया, 'हम सिक्यॉर ऐक्सेस मॉड्यूल(SAM) चिप्स की खरीद प्रक्रिया में हैं, जिनके जरिए स्मार्ट कार्ड एक्सेस हो सकेंगे और टिकट जारी किए जा सकेंगे।'

कॉमन मोबिलिटी कार्ड की योजना कई वर्षों से पाइपलाइन में थी, जिसने इस साल जनवरी के महीने में आकार लिया और पायलट प्रॉजेक्ट लॉन्च कर दिया गया। हालांकि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उस वक्त कहा था कि 1 अप्रैल से यह सुविधा शुरू हो जाएगी लेकिन अधिकारियों ने कहा था कि इसे ज्यादा वक्त लग सकता है।

फिलहाल यात्रियों को कार्ड रीचार्ज करवाने के लिए मेट्रो स्टेशन जाना पड़ता है। सरकार सभी अंतर्राज्यीय बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और दिल्ली टूरिजम टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटरों पर यह सुविधा उपलब्ध करवाने की योजना बना रही है।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जुलाई से हो सकेगा एक कार्ड पर मेट्रो-DTC दोनों में सफर