Thursday, June 28, 2018

प्रशांत विहार में बढ़े अपराध, लोगों में असुरक्षा का माहौल

रोहिणी पुलिस जिले के अधीन प्रशांत विहार थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों से लोग हलकान हैं। इलाके में लगातार लूटपाट, चोरी आदि की घटनाएं घट रही हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस इन पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है। ऐसे में लोगों में असुरक्षा की भावना पनप रही है। इलाके में कार व कारों की बैट्री चोरी करने वाला गिरोह भी सक्रिय है और यह गिरोह पुलिस के नाक के नीचे ही हर रोज चोरी कर रहा है, लेकिन पुलिस इस गिरोह को पकड़ नहीं पा रही है।
Read more: प्रशांत विहार में बढ़े अपराध, लोगों में असुरक्षा का माहौल