साथ ही पार्क में 62 एकड़ में फैली झील में नौका के ऊपर प्रकृति हवा का आनंद भी लेते है। करीब 10 एकड़ में फैले एडवेंचर पार्क प्राकृतिक के अनूठे सौंदर्य के बेहद करीब होने की अनुभूति होती है। साथ ही पार्क की प्राकृतिक खूबसूरत आकृति में बने जंगल हॉस से भी मुखातिब होने का सुअवसर होता है। झील के किनारे ठंडी हवा के साथ बीच वॉलीबॉल खेलने का एहसास दिन बनाने के लिए काफी होता है। साथ ही इसकी मुख्य बात यह है कि छोटे नौनिहाल के लिए सोफ्ट एडवेंचर पार्क आदि पार्क बना रखे है। तभी तो रोजाना तपती गर्मी में लोग नोएडा व दिल्ली के अन्य हिस्सों से आते हैं।
Read more: यमुनापार में लें रेन डांस व बीच वॉलीबॉल का मजा