Friday, June 1, 2018

'कैंडी' के कारण बुडापेस्ट पहुंची लंचन की फ्लाइट

दुर्गेश नंदन झा, नई दिल्ली
एक कैंडी की वजह से दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट को बुडापेस्ट में ही लैंड करवाना पड़ा। फ्लाइट में 78 साल की महिला की हालत अचानक बिगड़ने लगी, उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी और वह बेहोश हो गईं क्योंकि उनकी विंडपाइप में चिपकने वाली कैंडी फंस गई थी। अगर फ्लाइट में सवार डॉक्टर कपल न होता तो महिला की जान जा सकती थी। कपल ने तुरंत ऐक्शन लिया और उन्हें जिंदा रखने की कोशिश में लग गया। जैसे ही महिला को होश आया, फ्लाइट में सवार यात्रियों में खुशी की लहर-सी दौड़ गई।

इसी बीच पायलट्स ने बुडापेस्ट में इमर्जेंसी लैंडिंग की और पूरे इलाज का बंदोबस्त करवाया गया। बुडापेस्ट एयरपोर्ट की एएमएस(एयरपोर्ट मेडिकल सर्विस) ने बाद मे अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया कि महिला की विंडपाइप से कैंडी निकाल ली गई है और अब वह आसानी से सांस ले पा रही हैं, खून का प्रवाह भी ठीक हो गया है।

टीओआई से बातचीत के दौरान दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में काम करने वाले लंदन पहुंचे डॉक्टर कपल(डॉ. अनुपम गोयल और डॉ. मिशा) ने बताया कि मामला मंगलवार का है। उन्होंने कहा, 'हम एक कॉन्फ्रेंस अटेंड करने के लिए लंदन जा रहे थे और आधे रास्ते में अनाउंसमेंट हुई कि एक बुजुर्ग महिला की मौत हो सकती है और एक डॉक्टर की जरूरत है। हम तुरंत मदद के लिए आगे पहुंचे।'

उन्होंने आगे बताया, शुरुआत में यह पता लगाना मुश्किल हो रहा था कि महिला को सांस लेने में दिक्कत क्यों हो रही थी, 78 वर्षीय प्रीतपाल बेहोश हो चुकी थीं और मुंह से झाग-सा निकल रहा था। उनका बीपी रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता था, उनकी बाईं आंख की पुतली तनी हुई थी, जिससे किसी न्यूपो प्रॉब्लम का संकेत मिल रहा था। उन्होंने बताया कि प्रीतपाल को नॉर्मल सलाइन पर रखा गया और AMBU बैग मास्क वेंटिलेशन और ऑक्सिजन दिया गया।

करीब 40 मिनटों के बाद महिला को 'पुनर्जीवित' किया जा सका। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान पैसेंजर्स डॉक्टर कपल की तरफ चमत्कार की उम्मीद में टकटकी लगाए हुए थे और कुछ प्रार्थना कर रहे थे। कपल ने बताया कि इमर्जेंसी लैंडिंग से पहले सीमित साधनों के साथ हमने उन्हें मौत के मुंह से खींच निकाला। कोशिश के बाद मिली जीत पर पैसेंजर्स ने जश्न मनाया और केबिन क्रू ने भी बतौर गिफ्ट उन्हें प्रीमियन शैंपेन की बॉटल दी। कपल ने कहा, 'हमने कुछ अलग या अनोखा नहीं किया है, बल्कि डॉक्टर होने का फर्ज अदा किया।'

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'कैंडी' के कारण बुडापेस्ट पहुंची लंचन की फ्लाइट