Saturday, June 2, 2018

'किसान अवकाश' का असर, सब्जियां हुईं महंगी

नई दिल्ली
देशभर के किसान केंद्र सरकार की खेती से जुड़ी नीतियों का विरोध कर रहे हैं, इसके लिए हो रह 'किसान अवकाश' आंदोलन का दिल्ली पर भी असर पड़ रहा है। प्रदर्शन की वजह से दिल्ली में सब्जियों-फलों के रेट बढ़ रहे हैं, जिससे सब्जी बेचनेवाले और खरीदनेवाले दोनों ही परेशान हैं। ओखला सब्जी मंडी में सब्जी बेचनेवालों ने इसकी जानकारी दी।

बता दें कि प्रदर्शन के दौरान किसानों ने शहरों में सब्जियों, फल, अनाज और दूध की सप्लाइ नहीं करने की बात कही है। किसानों की मांग है कि उनका कर्ज माफ हो और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए। यह प्रदर्शन पूरे 10 दिन तक होना है, जिसके अभी शनिवार को दूसरा दिन है।





प्रदर्शन मुख्य तौर पर हरियाणा में हो रहा है, वहां के 6800 गांव इसमें हिस्सा ले रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश के मंदसौर, नीमच, रतलाम सहित कई जिलों में प्रदर्शन को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है। महाराष्ट्र का पुणे और पंजाब राज्य भी इस आंदोलन से अछूता नहीं है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'किसान अवकाश' का असर, सब्जियां हुईं महंगी