नई दिल्ली
बुधवार को मौसम ने करवट ली तो पहाड़गंज में एक कपल फिल्मी अंदाज में बाइक पर गाता-झूमता निकला, लेकिन न हेल्मेट लगाया, न ही लेन ड्राइविंग की परवाह की। नतीजा, ट्रैफिक पुलिस के एएसआई ने रोक लिया।
एएसआई बलकार सिंह का आरोप है कि उन्होंने बाइक पर बिना हेल्मेट झूम रहे युवक-युवती को रुकने का इशारा किया तो युवक ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी। भागने की कोशिश की। कॉन्स्टेबल विनीत ने उसे काबू किया।
बलकार के अनुसार, जैसे ही वह युवक के पास पहुंचे, वह उनसे भिड़ गया। उनकी उम्र 57 साल है, इसलिए उन पर हावी होता गया। गिरेबान से पकड़ 3-4 घूंसे मार दिए। सिपाही विनीत ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो भी काबू नहीं आया, खींचतान में उनकी वर्दी फाड़ दी। आरोप है कि उस दौरान उसकी गर्लफ्रेंड विडियो बनाने लगी। पुलिसकर्मियों को नौकरी करने का 'तरीका' सिखाने की धमकी दी। एएसआई ने 100 नंबर कॉल की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट की दफाओं में केस दर्ज कर लिया है।
बुधवार को मौसम ने करवट ली तो पहाड़गंज में एक कपल फिल्मी अंदाज में बाइक पर गाता-झूमता निकला, लेकिन न हेल्मेट लगाया, न ही लेन ड्राइविंग की परवाह की। नतीजा, ट्रैफिक पुलिस के एएसआई ने रोक लिया।
एएसआई बलकार सिंह का आरोप है कि उन्होंने बाइक पर बिना हेल्मेट झूम रहे युवक-युवती को रुकने का इशारा किया तो युवक ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी। भागने की कोशिश की। कॉन्स्टेबल विनीत ने उसे काबू किया।
बलकार के अनुसार, जैसे ही वह युवक के पास पहुंचे, वह उनसे भिड़ गया। उनकी उम्र 57 साल है, इसलिए उन पर हावी होता गया। गिरेबान से पकड़ 3-4 घूंसे मार दिए। सिपाही विनीत ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो भी काबू नहीं आया, खींचतान में उनकी वर्दी फाड़ दी। आरोप है कि उस दौरान उसकी गर्लफ्रेंड विडियो बनाने लगी। पुलिसकर्मियों को नौकरी करने का 'तरीका' सिखाने की धमकी दी। एएसआई ने 100 नंबर कॉल की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट की दफाओं में केस दर्ज कर लिया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: मस्ती में 'खलल' पर बॉयफ्रेंड ने ASI को पीटा और...