समय आवाजाही करने पर लोगों को किसी प्राकर की समस्या से राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने बताया कि पॉकेट में लगी लाइटे काफी पुरानी हो गई है। पुरानी लाइट होने के कारण आएदिन लाइटे खराब हो जाया करती थी। लोगों की शिकायत पर लाइटों को ठीक करवा दिया करती थी लेकिन कुछ समय बाद लाइटे फिर से खराब हो जाती थी। इस समस्या को जोन की मि¨टग में रखा, तब जाकर वार्ड में निगम द्वारा नई एलईडी लाइटे लगवाई जा रही है। उन्होंने दौरे के दौरान जे और के पॉकेट की गलियों का जायजा लिया।
Read more: दिलशाद कॉलोनी वार्ड में लगाई गई हैं 600 एलईडी लाइटें : इंदिरा झा