Tuesday, May 29, 2018

MCD बनाने लगी पार्किंग, लोगों ने बुला ली पुलिस

नई दिल्ली
अपना रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ईस्ट एमसीडी ने डीडीए की खाली पड़ी जमीन पर 20 पार्किंग बनाने के लिए नई जगह खोजी है। हाल ही में अलॉट पार्किंग्स से एमसीडी को करीब 20 करोड़ सालाना रेवेन्यू मिलेगा। हालांकि कुछ पार्किंग के ग्रीन बेल्ट में अलॉट करने का मामले भी सामने आ रहे हैं। इसका विरोध भी शुरू हो गया है। विरोध में स्थानीय पब्लिक खड़ी हो गई है। एक अफसर ने बताया कि ईस्ट एमसीडी ने इस बार 47 पार्किंग के टेंडर अलॉट कर दिए हैं। इनमें से करीब 20 नई हैं।

ईस्ट एमसीडी और डीडीए ने मिलकर एक जॉइंट सर्वे कर नई पार्किंग के लिए जगह खोजी है। अभी इसके लिए एमओयू साइन नहीं हुआ है, जो जल्द हो जाएगा। ईस्ट एमसीडी के पास 99 पार्किंग हैं, जो यमुनापार में चल रही हैं। बहरहाल, ठेका हासिल करने के बाद ठेकेदारों ने जमीन को पार्किंग में तब्दील करने का काम चालू कर दिया है। हालांकि जीटीबी एन्क्लेव की पार्किंग को लेकर स्थानीय रेजिडेंट वेलेफेयर असोसिएशन ने आपत्ति दर्ज की है। आरोप लगाया गया है कि डीडीए की ग्रीन बेल्ट में पार्किंग बन रही है।

जानकारी के मुताबिक, ठेकेदार ने पिछले हफ्ते जैसे ही अपना काम शुरू किया तो लोगों ने पुलिस कॉल कर दी। आरडब्ल्यूए पॉकेट ‘ए’ एमआईजी फ्लैट्स ने एलजी और ईस्ट एमसीडी के कमिश्नर को लेटर लिख ठेका कैंसल करने की मांग की है। आरडब्ल्यूए के महासचिव गिरेंद्र सिंह ने बताया कि नंद विहार प्राइमरी स्कूल के ठीक गेट के सामने यह जगह ग्रीन बेल्ट में आती है। छोटे बच्चों के स्कूल के सामने पार्किंग बनाना गलत है

इस बारे में ईस्ट एमसीडी के एक अधिकारी ने बताया कि हमने यह जगह डीडीए की सहमति से ही पार्किंग के तौर जीटीबी एन्क्लेव के बदले अलॉट की है। इसलिए विरोध की कोई वजह नहीं होनी चाहिए। वैसे भी उस जगह का इस्तेमाल कुछ लोग अवैध रूप से अपनी प्राइवेट बसें खड़ी करने के लिए कर रहे थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: MCD बनाने लगी पार्किंग, लोगों ने बुला ली पुलिस