Thursday, May 3, 2018

IGI वॉशरूम में मिले 3Cr के सोने के बिस्किट

नई दिल्ली
इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 में चेकिंग के दौरान टॉइलट से 9 किलोग्राम वजन के सोने के बिस्किट बरामद हुए। मार्केट में इनकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। कोई शख्स एक लैपटॉप बैग में बिस्किट रखकर बैग वॉशरूम में ही छोड़ गया था। पुलिस, कस्टम और सुरक्षा एजेंसियां पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि बैग यहां किसने छोड़ा था।

सीआईएसएफ के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल हेमेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार रात 11:55 बजे सर्विलांस और इंटेलिजेंस टीम ने टर्मिनल-3 के वॉशरूम से एक लावारिस लैपटॉप बैग बरामद किया। कोई अनजान शख्स एयरपोर्ट के इंटरनैशनल ट्रांसफर एरिया के पास बने जेंट्स टॉइलट में बैग छोड़कर चला गया था। आमतौर पर इस एरिया में वही पैसेंजर आते हैं, जो विदेश से दिल्ली पहुंचकर कनेक्टिंग फ्लाइट से आगे किसी और देश में जाते हैं।

बैग मिलने के बाद खतरे की आशंका को देखते हुए बम डिटेक्शन ऐंड डिस्पोजल टीम को बुलाया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट भी घोषित कर दिया गया। जब उपकरणों से बैग की जांच की गई तो साफ हो गया कि इसमें कोई विस्फोटक सामान नहीं है। बाद में बैग खोलने पर इसमें सोने के 9 बिस्किट निकले।

सीआईएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक, सोने के हर बिस्किट का वजन एक किलो है और इनकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। बरामद हुआ सोना बैग समेत कस्टम अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि टॉइलट में यह बैग कौन रखकर गया था। इसके लिए वॉशरूम के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: IGI वॉशरूम में मिले 3Cr के सोने के बिस्किट