Sunday, May 27, 2018

नंबर से नहीं, लक्ष्य का पीछा करने से मिलती है सफलता

किताबी नंबर से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आप लाइफ में खुद के सामने खुद को कैसे पेश करते हैं। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आप विभिन्न परिस्थितियों में खुद का संतुलन कैसे बिठाते हैं। जरूरी नहीं कि 10वीं या 12वीं का टॉपर हर परीक्षा में टॉप ही करेगा और यह भी जरूरी नहीं कि जिन्हें 10वीं या 12वीं में कम नंबर आए हैं वह प्रतियोगी परीक्षा में टॉप नहीं करते। ऐसा भी नहीं है कि 10वीं या 12वीं में टॉप करने वाले आगे बेहतर नहीं करते। 10वीं 12वीं या ग्रेजुएशन तक में कम नंबर लाने बच्चे जीवन में काफी आगे बढ़ते हैं। यह इस पर निर्भर करता है कि आप किस तरह लक्ष्य का पीछा करते हैं। जीवन में आपने जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसके लिए लगातार कितना चलते हैं। मेरे सामने ऐसे कई उदाहरण हैं जिन्हें औसत नंबर आता था लेकिन है आगे चलकर उन्होंने बहुत बेहतर किया।
Read more: नंबर से नहीं, लक्ष्य का पीछा करने से मिलती है सफलता