नवीन निश्चल, नई दिल्ली
साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला थाना इलाके में हुई एक युवक की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। युवक का लंबे बाल रखना, घुंघरू पहनना और गले में चुन्नी डालना उसकी मौत की वजह बन गए। इस मामले में पुलिस ने 3 नाबालिग समेत 7 लड़कों को पकड़ा है, जिनमें सजल, अमन, मोहित, नवीन शामिल हैं। यह सभी साउथ दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके के रहने वाले हैं।
डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि एक युवक की ओखला फेस टू के जंगल में डेड बॉडी मिली थी। शुरुआती छानबीन में पुलिस को डेड बॉडी के सिर, छाती और आंख पर चोट के निशान मिले थे। बाद में उस युवक की पहचान कालू उर्फ कलुआ के रूप में हुई थी। मर्डर के इस मामले में एसएचओ मुकेश वालिया की टीम को लगाया गया। इस टीम ने एक-एक करके 7 लड़कों को पकड़ा है। नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
पकड़े गए 4 चार बालिगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि वारदात की रात यह सब बाइक पर हवाबाजी करते हुए गोविंदपुरी से निकले थे। रास्ते में गोविंदपुरी में एक युवक से झगड़ा होने के बाद उसे थप्पड़ मारा। उसके बाद जब यह कालकाजी मंदिर के पास से गुजर रहे थे, तो कालू वहां सड़क पार करता हुआ दिखाई दिया। उसके पैर में घुंघरू बंधे हुए थे और गले में चुन्नी थी, बाल लंबे थे। इन लड़कों ने उसे कमेंट कर दिया कि घुंघरू और लंबे बाल क्यों रखते हो? कमेंट पर कालू ने विरोध किया, तो उसमें से एक लड़के ने इसे थप्पड़ मार दिया, जिसके जवाब में कालू ने भी विरोध किया, तो उन लड़कों ने इसे पकड़कर चाकू मार दिया और सभी फरार हो गए। बाद में कालू की मौत हो गई। उसके माता-पिता नहीं हैं, वह कालका मंदिर के आसपास ही रहता है।
वह लंबे बाल रखकर पैर में घुंघरू पहनकर और गले में चुन्नी डाल कर मंदिर के आसपास ही रहता था। जो लोग मंदिर आते वे दान-दक्षिणा दे जाते थे, इसी तरह उसकी जिंदगी चल रही थी। कालू के दो भाई हैं, वह भी मंदिर के आसपास ही रहते हैं।
साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला थाना इलाके में हुई एक युवक की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। युवक का लंबे बाल रखना, घुंघरू पहनना और गले में चुन्नी डालना उसकी मौत की वजह बन गए। इस मामले में पुलिस ने 3 नाबालिग समेत 7 लड़कों को पकड़ा है, जिनमें सजल, अमन, मोहित, नवीन शामिल हैं। यह सभी साउथ दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके के रहने वाले हैं।
डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि एक युवक की ओखला फेस टू के जंगल में डेड बॉडी मिली थी। शुरुआती छानबीन में पुलिस को डेड बॉडी के सिर, छाती और आंख पर चोट के निशान मिले थे। बाद में उस युवक की पहचान कालू उर्फ कलुआ के रूप में हुई थी। मर्डर के इस मामले में एसएचओ मुकेश वालिया की टीम को लगाया गया। इस टीम ने एक-एक करके 7 लड़कों को पकड़ा है। नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
पकड़े गए 4 चार बालिगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि वारदात की रात यह सब बाइक पर हवाबाजी करते हुए गोविंदपुरी से निकले थे। रास्ते में गोविंदपुरी में एक युवक से झगड़ा होने के बाद उसे थप्पड़ मारा। उसके बाद जब यह कालकाजी मंदिर के पास से गुजर रहे थे, तो कालू वहां सड़क पार करता हुआ दिखाई दिया। उसके पैर में घुंघरू बंधे हुए थे और गले में चुन्नी थी, बाल लंबे थे। इन लड़कों ने उसे कमेंट कर दिया कि घुंघरू और लंबे बाल क्यों रखते हो? कमेंट पर कालू ने विरोध किया, तो उसमें से एक लड़के ने इसे थप्पड़ मार दिया, जिसके जवाब में कालू ने भी विरोध किया, तो उन लड़कों ने इसे पकड़कर चाकू मार दिया और सभी फरार हो गए। बाद में कालू की मौत हो गई। उसके माता-पिता नहीं हैं, वह कालका मंदिर के आसपास ही रहता है।
वह लंबे बाल रखकर पैर में घुंघरू पहनकर और गले में चुन्नी डाल कर मंदिर के आसपास ही रहता था। जो लोग मंदिर आते वे दान-दक्षिणा दे जाते थे, इसी तरह उसकी जिंदगी चल रही थी। कालू के दो भाई हैं, वह भी मंदिर के आसपास ही रहते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: लम्बे बाल और घुंघरू पहनने पर किया मर्डर