Tuesday, May 29, 2018

सहायक के बेटे को मिले 95 फीसद, डॉक्टर बनने की है तमन्ना

मयूर विहार फेस एक स्थित एएसएन पब्लिक स्कूल में आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के विद्यार्थी सागर गंगोत्री ने 10वीं कक्षा में 95 फीसद अंक लाकर साबित कर दिया कि संसाधनों के अभाव में भी प्रतिभा निखर सकती है। सागर अपने परिवार के साथ त्रिलोकपुरी-31 ब्लॉक में रहते हैं। परिवार में मां अनूप रानी और पिता पप्पी लाल गंगोत्री है। सागर के पिता एक दुकान पर सहायक का काम करते हैं।
Read more: सहायक के बेटे को मिले 95 फीसद, डॉक्टर बनने की है तमन्ना