Thursday, May 3, 2018

फ्लाइओवर से गिरकर 9वीं के स्टूडेंट की मौत

नई दिल्ली
बीती रात शाहदरा फ्लाइओवर से गिरकर 9वीं के एक स्टूडेंट की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस को एक चश्मदीद गवाह (पब्लिक विटनेस) मिला है, जिसने बताया है कि उसने किशोर को फ्लाइओवर से छलांग लगाते देखा था। दूसरी ओर छात्र के परिजनों का कहना है कि उनके बच्चे की साजिशन हत्या हुई है। उसे उसके दोस्तों ने बहाने से घर से बुलाया था।

एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि पब्लिक विटनेस के बयान से साजिश की आशंका कम रह गई है, फिर भी जांच जारी है। परिजनों द्वारा बताए जा रहे तथ्यों व आरोपों की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। घटनास्थल के आसपास रहने वालों से पूछताछ करके सही हालात का पता लगाया जा रहा है, ताकि घटना को लेकर संदेह बाकी न रहे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया है।

पीसीआर को रात लगभग 8 बजे सूचना मिली थी कि एमएस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास फ्लाइओवर से कोई गिर गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो फ्लाइओवर के नीचे एक किशोर खून से लथपथ मृत मिला। उसका हेड फोन भी वहीं गिरा था। पहचान मानसरोवर पार्क की गली नंबर-6, मकान नंबर ई-40 में रहने वाले लव शर्मा (15) के तौर पर हुई। सेंट जोसेफ स्कूल में 9वीं में पढ़ता था। वह बुधवार को स्कूल से घर आने के बाद बाहर निकल गया था। शाम को घर लौटा, लेकिन फिर करीब 7 बजे साइकल लेकर दोबारा घर से निकल गया। जाते-जाते, दोस्तों के पास जाने का कहकर निकला था। एक घंटे बाद परिजनों को उसकी मौत की सूचना मिली।

मौके पर जांच के के दौरान पुलिस को एक चश्मदीद मिला। उसने बताया कि उसने किशोर को अपनी साइकल फ्लाइओवर की रेलिंग के सहारे खड़ा करते देखा। फिर वह किशोर खुद रेलिंग के पास खड़ा हो गया। उसने पहले रेलिंग को फांदा। उसके बाद नीचे छलांग लगा दी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अगर छात्र खुद भी कूदा है तो उसकी वजहों का पता लगाने की कोशिश की जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: फ्लाइओवर से गिरकर 9वीं के स्टूडेंट की मौत