Saturday, March 3, 2018

SSC: आज छात्रों संग प्रदर्शन करेंगे अन्ना हजारे

नई दिल्ली
एसएससी पेपर लीक का मामला काफी गरमाता जा रहा है। जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में कथित धांधली की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है, वहीं छात्र इस धांधली को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थिति को देखते हुए आज यानि रविवार को अन्ना हजारे प्रदर्शन कर रहे हजारों छात्रों से मिले।

SSC पेपर लीक: छात्रों का प्रदर्शन जारी, CBI जांच की मांग पर अड़े

क्या है मामला

एसएससी की परीक्षा 17-21 फरवरी को हुई थी जिसमें पेपर लीक की बात कही गई। इसे लेकर छात्र सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। जांच को लेकर देश के हजारों कैंडिडेट्स आंदोलन करने पर उतर आए और 27 फरवरी से लोधी रोड में सीजीओ कांप्लेक्स में कर्मचारी चयन आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आंदोलन की आग अब दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी पहुंच गई है।

SSC पेपर लीक: केजरीवाल ने कहा, हजारों परीक्षार्थियों के भविष्य से जुड़ा है मामला, CBI जांच हो

मामला तूल पकड़ने लगा तो एसएससी ने डैमेज कंट्रोल करते हुए गुरुवार को छात्रों को बातचीत के लिए बुलाया और भरोसा दिलाया कि उनके आरोपों की गहन जांच होगी और आरोप सही साबित पाए गए तो उचित कार्रवाई होगी।

हालांकि, इस आश्वासन से प्रदर्शनकारी छात्र संतुष्ट नहीं दिख रहे और यह प्रदर्शन अभी भी जारी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: SSC: आज छात्रों संग प्रदर्शन करेंगे अन्ना हजारे