नई दिल्ली
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हो जाने के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच बुधवार शाम शहर के कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि सीबीएसई की 12वीं के इकनॉमिक्स और 10वीं के गणित के पेपर लीक हो गए थे। इसके बाद बुधवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इन दोनों पेपर की परीक्षा दोबारा आयोजित करने की घोषणा की है।
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सीबीएसई पेपर लीक पर दुख जताते हुए कहा है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने छात्रों और अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि आगे से सारी परीक्षाएं लीकप्रूफ होंगी। मंत्रालय ने पेपर लीक को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
बता दें कि 12वीं इकनॉमिक्स की परीक्षा 27 मार्च और 10वीं गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी। सीबीएसई ने बताया है कि परीक्षा की तारीख की घोषणा एक सप्ताह के भीतर वेबसाइट पर कर दी जाएगी।
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हो जाने के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच बुधवार शाम शहर के कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि सीबीएसई की 12वीं के इकनॉमिक्स और 10वीं के गणित के पेपर लीक हो गए थे। इसके बाद बुधवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इन दोनों पेपर की परीक्षा दोबारा आयोजित करने की घोषणा की है।
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सीबीएसई पेपर लीक पर दुख जताते हुए कहा है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने छात्रों और अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि आगे से सारी परीक्षाएं लीकप्रूफ होंगी। मंत्रालय ने पेपर लीक को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
बता दें कि 12वीं इकनॉमिक्स की परीक्षा 27 मार्च और 10वीं गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी। सीबीएसई ने बताया है कि परीक्षा की तारीख की घोषणा एक सप्ताह के भीतर वेबसाइट पर कर दी जाएगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: CBSE पेपर लीकः दिल्ली में कई जगह छापेमारी