Saturday, March 3, 2018

दक्षिण निगम स्कूलों में होगा 'बैगलेस डे'

नई दिल्ली
एक्स्ट्राकरिक्युलर ऐक्टिविटीज को बढ़ावा देने के लिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने स्कूलों में हफ्ते में एक दिन बैग न लाने का ऐलान किया है।

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर कमलजीत सहरावत ने कहा कि हफ्ते में एक दिन एक्स्ट्राकरिक्युलर ऐक्टिविटीज के नाम रहेगा और उस दिन बच्चे स्कूल बैग लेकर स्कूल नहीं जाएंगे। इस दिन बच्चों को पहेलियां, क्विज और अन्य खेल खिलाए जाएंगे।

सहरावत के मुताबिक, यह कदम स्मार्ट लर्निंग प्रोग्राम के तहत उठाया गया है ताकि बच्चों का मानसिक विकास हो और पढ़ाई में भी वे रूचि लें, अच्छा परफॉर्म करें।

यह 'बैगलेस डे' प्रोग्राम आगामी सत्र से लागू होगा। दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत करीब 581 स्कूल हैं जिनमें 3 लाख छात्र पढ़ते हैं। सूत्रों की मानें तो पूर्वी और उत्तरी दिल्ली निगम भी अपने स्कूलों में दक्षिण निगम स्कूलों के इस प्रोग्राम को फॉलो करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

कमलजीत सहरावत ने कहा, 'हम एसडीएमसी के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारना चाहते हैं। पब्लिक स्कूलों के आने से निगम के स्कूलों में छात्र कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दक्षिण निगम स्कूलों में होगा 'बैगलेस डे'