सोमरजीत भट्टाचार्य
दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक चौराहे पर गुरुवार सुबह एक मारुति सेडान ने एक ऑटो को टक्कर मार दी जिसमें ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई। कार 17 वर्षीय नाबालिग चला रहा था और उसके दो और लड़के मौजूद थे। कार पूर्वी दिल्ली स्थित एक कंपनी में रजिस्टर्ड है। यह आरोपी लड़के के चाचा की है जो एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं। कार में मौजूद लड़के भी घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है और ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ते हुए ऑटो से जा भिड़ी जिसके कारण ऑटो पलटी खाता हुआ दूसरी सड़क पर गिरा। ऑटो ड्राइवर शिवशंकर महतो (65) फुटपाथ से जा टकराए और उनकी मौत हो गई।
घटना सुबह 5.40 बजे की है । माता सुंदरी रोड पर मौजूद डीडीए फ्लैट में रहने वाले महतो अपने घर लौट रहे थे। महतो के भतीजे और उनके एक दोस्त ने बताया कि कार भी पलटी और टॉलस्टॉय मार्ग स्थित डिवाइडर से जा टकराई। जिसके बाद पीछे की सीट पर मौजूद दो लड़के वाहन में फंस गए। एयरबैग के कारण कार चला रहा नाबालिग बच गया। मौके पर पहुंची पीसीआर सभी लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज ले गई जहां महतो को मृत घोषित कर दिया गया।
डीसीपी (नई दिल्ली) मधुर वर्मा ने कहा, 'हमने लापरवाह ड्राइविंग के कारण हुई मौत, लापरवाह और अविवेकपूर्ण ड्राइविंग का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।' नाबालिग के चाचा के खिलाफ भी इन्हीं मामलों के तहत केस दर्ज किया गया है। इधर, पूछताछ के दौरान लड़कों ने बताया कि वे सैर के लिए गुरुवार सुबह कार से कनॉट प्लेस गए थे। कार में मौजूद दो लड़के पूर्वी दिल्ली स्थित एक स्कूल में क्लासमेट्स हैं जबकि तीसरा (15 वर्ष) उनमें से एक का कजन है।
नाबालिग के चाचा ने बताया कि वह इस बात से अनजान थे कि बच्चे कार लेकर गए हैं। युवकों का कहना है कि चाचा ने उन्हें कार की चाभी दी थी। नाबालिग ने बताया कि वह चाचा के साथ रहता है और पिता उसके लखनऊ में रहते हैं। उधर, पोस्टमॉर्टम के बाद महतो का शव उनके बेटे कमलेश्वर को सौंप दिया गया। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक चौराहे पर गुरुवार सुबह एक मारुति सेडान ने एक ऑटो को टक्कर मार दी जिसमें ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई। कार 17 वर्षीय नाबालिग चला रहा था और उसके दो और लड़के मौजूद थे। कार पूर्वी दिल्ली स्थित एक कंपनी में रजिस्टर्ड है। यह आरोपी लड़के के चाचा की है जो एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं। कार में मौजूद लड़के भी घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है और ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ते हुए ऑटो से जा भिड़ी जिसके कारण ऑटो पलटी खाता हुआ दूसरी सड़क पर गिरा। ऑटो ड्राइवर शिवशंकर महतो (65) फुटपाथ से जा टकराए और उनकी मौत हो गई।
घटना सुबह 5.40 बजे की है । माता सुंदरी रोड पर मौजूद डीडीए फ्लैट में रहने वाले महतो अपने घर लौट रहे थे। महतो के भतीजे और उनके एक दोस्त ने बताया कि कार भी पलटी और टॉलस्टॉय मार्ग स्थित डिवाइडर से जा टकराई। जिसके बाद पीछे की सीट पर मौजूद दो लड़के वाहन में फंस गए। एयरबैग के कारण कार चला रहा नाबालिग बच गया। मौके पर पहुंची पीसीआर सभी लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज ले गई जहां महतो को मृत घोषित कर दिया गया।
डीसीपी (नई दिल्ली) मधुर वर्मा ने कहा, 'हमने लापरवाह ड्राइविंग के कारण हुई मौत, लापरवाह और अविवेकपूर्ण ड्राइविंग का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।' नाबालिग के चाचा के खिलाफ भी इन्हीं मामलों के तहत केस दर्ज किया गया है। इधर, पूछताछ के दौरान लड़कों ने बताया कि वे सैर के लिए गुरुवार सुबह कार से कनॉट प्लेस गए थे। कार में मौजूद दो लड़के पूर्वी दिल्ली स्थित एक स्कूल में क्लासमेट्स हैं जबकि तीसरा (15 वर्ष) उनमें से एक का कजन है।
नाबालिग के चाचा ने बताया कि वह इस बात से अनजान थे कि बच्चे कार लेकर गए हैं। युवकों का कहना है कि चाचा ने उन्हें कार की चाभी दी थी। नाबालिग ने बताया कि वह चाचा के साथ रहता है और पिता उसके लखनऊ में रहते हैं। उधर, पोस्टमॉर्टम के बाद महतो का शव उनके बेटे कमलेश्वर को सौंप दिया गया। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: नाबालिग ने कार से ऑटो चालक को कुचला