Sunday, March 25, 2018

ऑनलाइन किया जाएगा दिल्ली के गांवों का रिकॉर्ड

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के 224 गांवों में से 192 गांवों की जमीनों के रेकॉर्ड को ऑनलाइन कर दिया है। राजस्व विभाग के अनुसार, अन्य गांवों की जमीन के रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण जारी है और उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

इस कदम का लक्ष्य प्रणाली में पारदर्शिता लाने के साथ- साथ जमीन के रिकॉर्ड के लिए राजस्व विभाग के दफ्तरों का चक्कर काटने से लोगों को बचाना है।

दिल्ली विधानसभा में आप विधायक मोहम्मद इश्राक के सवाल के लिखित जवाब में राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि कुछ गांवों के शहरीकरण सहित कई कारण 32 गांवों की जमीन के रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण में बाधा बन रहे हैं, लेकिन इसे जल्दी ही सुलझा लिया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ऑनलाइन किया जाएगा दिल्ली के गांवों का रिकॉर्ड