Sunday, March 25, 2018

डेबिक कार्ड से मेट्रो सफर करेंगे इस बैंक के ग्राहक

नई दिल्ली
दिल्ली मेट्रो ने इंडसइंड बैंक के सहयोग से दोहरे इस्तेमाल वाला एक मेट्रो प्लस डेबिट कार्ड जारी किया है। इसका इस्तेमाल बैंक के ग्राहक मेट्रो ट्रेन में सफर के लिए और दूसरे वित्तीय लेन देने के लिए कर सकते हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम( डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह और इंडसइंड बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष रितेश राज्य सक्सेना ने संयुक्त रूप से कार्ड जारी किया। डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि मेट्रो प्लस कार्ड से इंडसइंड बैंक के डेबिट कार्डधारक इसका दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड के रूप में और साथ ही दूसरे सभी नियमित लेन-देन में इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे।

मंगू सिंह ने कार्यक्रम में कहा, ‘यह पहल दिल्ली मेट्रो के यात्रियों में नकदहीन लेन-देन को बढ़ावा देने के डिजिटल अभियान में समर्थन देने को लेकर डीएमआरसी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।’ ग्राहक इंडसइंड बैंक के एटीएम, इंडसमोबाइल ऐप, नेट बैंकिंग, एसएमएस, ऑटो टॉप- अप और दूसरे तरीकों से अपने कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: डेबिक कार्ड से मेट्रो सफर करेंगे इस बैंक के ग्राहक