Friday, March 9, 2018

सेल्फी लेने के दौरान दबा पिस्टल का ट्रिगर, मौत

नई दिल्ली
लोगों में सेल्फी का भूत किस तरह सवार है इसका एक उदाहरण सरिता विहार में देखने को मिला जहां एक युवक को अपने इस क्रेज के कारण जाने देनी पड़ी। रिश्तेदार की लाइसेंसी लोडेड पिस्टल के साथ सेल्फी लेने की कीमत युवक को जान देकर चुकानी पड़ी। सेल्फी लेने के दौरान उसके बुआ के नाबालिग बेटे के हाथों से पिस्टल का ट्रिगर दबने से यह हादसा हुआ। पुलिस का कहना है कि नाबालिग को जूवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा और पिता के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा-30 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि मृतक प्रशांत चौहान (23) शाहदरा स्थित एमसीडी स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट टीचर थे। वह मूल रूप से बागपत उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। वह गुरुवार को सरिता विहार इलाके में रहने वाले अपने फूफा प्रमोद चौहान के घर आए थे। इन सभी लोगों को एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होना था। इस दौरान प्रशांत की बुआ का 17 साल का नाबालिग बेटा अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल निकालकर ले आया, जो लोडेड थी।

प्रशांत ने पिस्टल के साथ सेल्फी लेनी चाही। दोनों भाई एक साथ खड़े होकर पिस्टल के साथ सेल्फी ले रहे थे, इसी दौरान न जाने कैसे नाबालिग से पिस्टल का ट्रिगर दब गया। पिस्टल से निकली गोली प्रशांत को जा लगी, जो वहीं जमीन पर गिर गए। प्रशांत को तुरंत अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लाइसेंसी पिस्टल प्रमोद चौहान की है, जो पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं। घटना के समय वह किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। गोली उनके ही नाबालिग बेटे से चली। इस केस में नाबालिग को जूवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसे अभी पकड़ा नहीं गया है। हादसे के बाद वह भागा नहीं है बल्कि अपने भाई को खून से लथपथ हालत में हॉस्पिटल लेकर पहुंचा था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सेल्फी लेने के दौरान दबा पिस्टल का ट्रिगर, मौत