नई दिल्ली
राजधानी में लूट या स्नैचिंग के शिकार होने वाले तमाम आम लोग शिकायत करते मिलेंगे कि पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर सिर्फ मुकदमा दर्ज किया और फिर जांच के नाम पर कुछ नहीं किया। इसलिए यह केस गौर करने वाला है। जब नबी करीम एरिया में दिल्ली पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल के साथ स्नैचिंग की वारदात हुई तो 'पुलिस कार्रवाई' बिल्कुल अलग अंदाज में हुई।
पुलिस ने सबसे पहले तो घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फिर स्नैचर्स की फुटेज हासिल करके उनकी पहचान भी कर ली। उसके बाद नबी करीम थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उम्मीद है कि जल्द आरोपी पुलिस के हाथ में होगा। सूत्रों का कहना है कि एक झपटमार लड़का नबी करीम थाने के एक घोषित बदमाश (बीसी) के परिवार से जुड़ा है, जिसे बीट स्टाफ ने पहचाना है। अब मुकदमा दर्ज होने के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की औपचारिकता पूरी की जा रही है। आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है।
वारदात 5 मार्च की रात करीब 8 बजे आरा कशां रोड पर हुई थी। कॉन्स्टेबल सुधा रात 8 बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद आरा कंशा रोड से थाने जा रही थीं। रास्ते में उनके फोन की घंटी बजी। जैसे ही कॉल रिसीव की, सामने से काले रंग की स्कूटी पर सवार दो लड़के आए और हाथों से मोबाइल छीनकर निकल गए। सुधा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लड़कों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे बहुत तेज रफ्तार में थे। बाद में सीसीटीवी फुटेज देखने से उनकी पहचान हुई।
वारदात के चार दिन बाद मुकदमा दर्ज करने की वजह पूछने पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला कॉन्स्टेबल नबी करीम थाना परिसर में रहती हैं। उन्होंने वारदात के बाद खुद सीसीटीवी फुटेज चेक किए। उसके बाद 8 मार्च को पुलिस को शिकायत दी, जिसके बिनाह पर कल मुकदमा दर्ज कर लिया। सीसीटीवी फुटेज से पहचाने गए आरोपी की तलाश की जा रही है। उसके नाबालिग होने की आशंका है।
राजधानी में लूट या स्नैचिंग के शिकार होने वाले तमाम आम लोग शिकायत करते मिलेंगे कि पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर सिर्फ मुकदमा दर्ज किया और फिर जांच के नाम पर कुछ नहीं किया। इसलिए यह केस गौर करने वाला है। जब नबी करीम एरिया में दिल्ली पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल के साथ स्नैचिंग की वारदात हुई तो 'पुलिस कार्रवाई' बिल्कुल अलग अंदाज में हुई।
पुलिस ने सबसे पहले तो घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फिर स्नैचर्स की फुटेज हासिल करके उनकी पहचान भी कर ली। उसके बाद नबी करीम थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उम्मीद है कि जल्द आरोपी पुलिस के हाथ में होगा। सूत्रों का कहना है कि एक झपटमार लड़का नबी करीम थाने के एक घोषित बदमाश (बीसी) के परिवार से जुड़ा है, जिसे बीट स्टाफ ने पहचाना है। अब मुकदमा दर्ज होने के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की औपचारिकता पूरी की जा रही है। आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है।
वारदात 5 मार्च की रात करीब 8 बजे आरा कशां रोड पर हुई थी। कॉन्स्टेबल सुधा रात 8 बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद आरा कंशा रोड से थाने जा रही थीं। रास्ते में उनके फोन की घंटी बजी। जैसे ही कॉल रिसीव की, सामने से काले रंग की स्कूटी पर सवार दो लड़के आए और हाथों से मोबाइल छीनकर निकल गए। सुधा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लड़कों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे बहुत तेज रफ्तार में थे। बाद में सीसीटीवी फुटेज देखने से उनकी पहचान हुई।
वारदात के चार दिन बाद मुकदमा दर्ज करने की वजह पूछने पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला कॉन्स्टेबल नबी करीम थाना परिसर में रहती हैं। उन्होंने वारदात के बाद खुद सीसीटीवी फुटेज चेक किए। उसके बाद 8 मार्च को पुलिस को शिकायत दी, जिसके बिनाह पर कल मुकदमा दर्ज कर लिया। सीसीटीवी फुटेज से पहचाने गए आरोपी की तलाश की जा रही है। उसके नाबालिग होने की आशंका है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: महिला सिपाही से स्नैचिंग, अलग तरह से ऐक्शन