Thursday, March 8, 2018

लग्जरी कार, नाबालिग ड्राइवर और गरीब की मौत

नई दिल्ली
बेहद तेज रफ्तार में कार ड्राइव कर रहे एक 17 साल के किशोर ने आज सुबह कस्तूरबा गांधी मार्ग पर ऑटो में जबर्दस्त टक्कर मारी, जिससे ऑटो ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। कार सवार किशोर और उसके दो दोस्तों को भी चोटें लगी हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।

डीसीपी (नई दिल्ली) मधुर वर्मा का कहना है कि नाबालिग के हाथ में कार सौंपने की वजह से कार मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। कार मालिक किसी कंपनी के डायरेक्टर हैं। आरोपी किशोर उनका भतीजा है।

हादसा सुबह करीब 6:30 बजे कस्तूरबा गांधी मार्ग पर टॉलस्टॉय रोड के मोड़ पर हुआ। किशोर यमुना विहार में परिवार के साथ रहता है। सुबह अपने दो दोस्तों के साथ कार से इंडिया गेट घूमने जा रहा था। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार बेहद ज्यादा थी, जिस वजह से मोड़ पर ऑटो चपेट में आ गया। ऑटो ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। शुरू में आशंका थी कि कार सवार किशोर व उसके साथी नशे में रहे होंगे, लेकिन पुलिस का कहना है कि अस्पताल में इलाज करवा रहे किशोर व अन्य किसी की शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है। तफ्तीश जारी है।

बता दें कि इससे पहले भी मर्सेडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां नाबालिगों द्वारा ड्राइव किए जाने की वजह से कई हादसे हो चुके हैं। कई लोगों की जानें जा चुकी हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: लग्जरी कार, नाबालिग ड्राइवर और गरीब की मौत