नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित तौर पर हुई मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नितिन त्यागी से सोमवार को पूछताछ की। इस मामले में सत्तारूढ़ पार्टी के और विधायकों को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है। कोलकाता में होने की वजह से त्यागी से अब तक पूछताछ नहीं हो पाई थी। उन्होंने शहर की पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए सप्ताह भर का समय मांगा था।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर) हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लक्ष्मी नगर के विधायक सोमवार को शाम तीन बजे सिविल लाइन्स थाने में पहुंचे। उनसे करीब 3 घंटे तक पूछताछ हुई। त्यागी की भूमिका इस मामले में जांच के दायरे में है क्योंकि वह 19-20 फरवरी की दरमियानी रात कथित तौर हुई मारपीट की घटना के दौरान मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद थे। घटना के समय मौजूद AAP के अन्य विधायक राजेश ऋषि से पिछले सप्ताह पूछताछ हुई थी।
पुलिस और भी विधायकों को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है लेकिन पूछताछ के लिए बुलाए जाने वाले विधायकों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है। कथित मारपीट की घटना के दौरान केजरीवाल के अलावा उनके आवास पर 11 विधायक मौजदू थे। केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी बैठक में उपस्थित थे। AAP के अन्य विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है और वे दोनों अभी इस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। वीके जैन से भी इस मामले में पूछताछ हो चुकी है।
दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित तौर पर हुई मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नितिन त्यागी से सोमवार को पूछताछ की। इस मामले में सत्तारूढ़ पार्टी के और विधायकों को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है। कोलकाता में होने की वजह से त्यागी से अब तक पूछताछ नहीं हो पाई थी। उन्होंने शहर की पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए सप्ताह भर का समय मांगा था।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर) हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लक्ष्मी नगर के विधायक सोमवार को शाम तीन बजे सिविल लाइन्स थाने में पहुंचे। उनसे करीब 3 घंटे तक पूछताछ हुई। त्यागी की भूमिका इस मामले में जांच के दायरे में है क्योंकि वह 19-20 फरवरी की दरमियानी रात कथित तौर हुई मारपीट की घटना के दौरान मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद थे। घटना के समय मौजूद AAP के अन्य विधायक राजेश ऋषि से पिछले सप्ताह पूछताछ हुई थी।
पुलिस और भी विधायकों को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है लेकिन पूछताछ के लिए बुलाए जाने वाले विधायकों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है। कथित मारपीट की घटना के दौरान केजरीवाल के अलावा उनके आवास पर 11 विधायक मौजदू थे। केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी बैठक में उपस्थित थे। AAP के अन्य विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है और वे दोनों अभी इस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। वीके जैन से भी इस मामले में पूछताछ हो चुकी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: मुख्य सचिव से मारपीट: AAP विधायक से पूछताछ