Saturday, March 3, 2018

एम्स में दूसरी मंजिल से गिरी लिफ्ट, 5 घायल

नई दिल्ली
एम्स में चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय के पास आज एक लिफ्ट दूसरी मंजिल से नीचे गिर गई जिससे 5 लोग घायल हो गए। एम्स की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक घटना के समय लिफ्ट ऑपरेटर और अस्पताल के एक कर्मचारी सहित लिफ्ट में 20 लोग सवार थे। तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर हुआ।

बयान में बताया गया है कि एम्स के निदेशक ने चिकित्सा अधीक्षक के नेतृ्त्व में मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है और कहा है कि इससे निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। बयान के मुताबकि एम्स के चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय के निकट 17 नंबर की लिफ्ट दूसरी मंजिल से नीचे आने तक रुकने में विफल रही और सीधे लिफ्ट पिट में गिर गई।

लिफ्ट में सवार 5 लोगों को अस्पताल के आपातकालीन विभाग में स्थानांतरित किया गया है और सभी की हालत स्थिर है। एम्स में लिफ्ट के रखरखाव का काम चल रहा है और संबंधित लिफ्ट की सर्विस 27 फरवरी को की गई थी। पुलिस ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी सुबह 11 बजे मिली थी, इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: एम्स में दूसरी मंजिल से गिरी लिफ्ट, 5 घायल