नई दिल्ली
यह बंटी चोर की 'कॉपी', यानी पार्ट-2 है। बंटी को 'गुरु' मानता है। उसकी तरह ही टोपी लगाता है। उसकी तरह ही अकेले घरों में घुसकर चोरियों करता है। ताले तोड़ने में मुश्किल से एक से दो मिनट लगाता है। अब पुलिस की गिरफ्त में है, फिर भी मुस्कुरा रहा है। उसकी निशानदेही पर लाखों की सोने-चांदी की जूलरी के अलावा 37 मोबाइल, 6 लैपटॉप आदि सामान रिकवर हो चुका है।
पूछताछ और रिकवरी की कोशिशें जारी हैं। नाम है-साहिब उर्फ साबू। उम्र-28 साल। बिजनौर के नगीना मोहल्ले का रहने वाला है। बंटी चोर भले ही लंबे समय से चर्चा में नहीं है, लेकिन साबू उसके ही स्टाइल में दिल्ली, मुंबई और बिजनौर में ताबड़तोड़ चोरियां करता रहा है। गिरफ्तारी के बाद खुलकर बोल रहा है कि वह 'सुपर चोर बंटी' से प्रभावित है। इसलिए उसकी तरह ही अकेला वारदात करता है। वैसे ही टोपी लगाता है। पुलिस अधिकारी हैरान हैं कि साबू गिरफ्तारी के बाद भी खुश नजर आ रहा है। जैसे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। अपने समय में बंटी भी गिरफ्तारी के बाद ज्यादातर समय मुस्कुराता नजर आता था।
डीसीपी (शाहदरा) नुपूर प्रसाद ने बताया कि पुलिस टीम ने साबू को मुखबिर की सूचना पर गीता कॉलोनी में 7-ब्लॉक गुरुद्वारे के पास अरेस्ट किया। पुलिस को खबर मिली थी कि वह मुंबई में बड़ी वारदात को अंजाम देकर आया है। साबू शुरुआती पूछताछ में चोरी की 40 से ज्यादा वारदात कबूल कर चुका है। उन केसों के लिंक खोजे जा रहे हैं। वह कुछ समय पहले मुंबई में वारदात करने के बाद दिल्ली आ गया। तब से ईस्ट दिल्ली में जगतपुरी, लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, कृष्णा नगर, गांधी नगर और आसपास के अन्य इलाकों में ताबड़तोड़ चोरियां कर रहा था।
लोग चोरियों से बचने या चोर की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाते हैं, लेकिन साबू वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी चोरी करके ले जाता था। उसकी निशानदेही पर 10 जोड़ी सोने के कंगन, 5 सोने की चेन, 8 जोड़ी सोने की बालियां, 5 सोने की अंगुठियां, 1 मंगलसूत्र, 2 चोरी की बाइक, 37 मोबाइल, 6 लैपटॉप, 5 हाथ की घड़ियां, 3 सीसीटीवी कैमरे के अलावा सोने और चांदी के 15 से ज्यादा सिक्के, ताले तोड़ने के औजार और अन्य सामान रिकवर हो चुका है।
चोरी का माल खरीदने वाले भी अरेस्ट
डीसीपी के अनुसार, साबू चोरी के मोबाइल के IMEI नंबर भी बदलवा देता था। आरोपी चोरी का माल बिजनौर और खोड़ा कॉलोनी में बेचता था। उससे चोरी का सामान खरीदने वाले और चोरी के मोबाइल का IMEI नंबर बदलने वाले भी धरे गए हैं। उनकी पहचान खोड़ा कॉलोनी निवासी इमरान उर्फ सलीम (30), कल्याणपुरी निवासी दीप उर्फ मोटा उर्फ सोनू (22) और गीता कॉलोनी के रजनीश मनचंदा उर्फ राजू (47) के तौर पर हुई है।
यह बंटी चोर की 'कॉपी', यानी पार्ट-2 है। बंटी को 'गुरु' मानता है। उसकी तरह ही टोपी लगाता है। उसकी तरह ही अकेले घरों में घुसकर चोरियों करता है। ताले तोड़ने में मुश्किल से एक से दो मिनट लगाता है। अब पुलिस की गिरफ्त में है, फिर भी मुस्कुरा रहा है। उसकी निशानदेही पर लाखों की सोने-चांदी की जूलरी के अलावा 37 मोबाइल, 6 लैपटॉप आदि सामान रिकवर हो चुका है।
पूछताछ और रिकवरी की कोशिशें जारी हैं। नाम है-साहिब उर्फ साबू। उम्र-28 साल। बिजनौर के नगीना मोहल्ले का रहने वाला है। बंटी चोर भले ही लंबे समय से चर्चा में नहीं है, लेकिन साबू उसके ही स्टाइल में दिल्ली, मुंबई और बिजनौर में ताबड़तोड़ चोरियां करता रहा है। गिरफ्तारी के बाद खुलकर बोल रहा है कि वह 'सुपर चोर बंटी' से प्रभावित है। इसलिए उसकी तरह ही अकेला वारदात करता है। वैसे ही टोपी लगाता है। पुलिस अधिकारी हैरान हैं कि साबू गिरफ्तारी के बाद भी खुश नजर आ रहा है। जैसे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। अपने समय में बंटी भी गिरफ्तारी के बाद ज्यादातर समय मुस्कुराता नजर आता था।
डीसीपी (शाहदरा) नुपूर प्रसाद ने बताया कि पुलिस टीम ने साबू को मुखबिर की सूचना पर गीता कॉलोनी में 7-ब्लॉक गुरुद्वारे के पास अरेस्ट किया। पुलिस को खबर मिली थी कि वह मुंबई में बड़ी वारदात को अंजाम देकर आया है। साबू शुरुआती पूछताछ में चोरी की 40 से ज्यादा वारदात कबूल कर चुका है। उन केसों के लिंक खोजे जा रहे हैं। वह कुछ समय पहले मुंबई में वारदात करने के बाद दिल्ली आ गया। तब से ईस्ट दिल्ली में जगतपुरी, लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, कृष्णा नगर, गांधी नगर और आसपास के अन्य इलाकों में ताबड़तोड़ चोरियां कर रहा था।
लोग चोरियों से बचने या चोर की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाते हैं, लेकिन साबू वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी चोरी करके ले जाता था। उसकी निशानदेही पर 10 जोड़ी सोने के कंगन, 5 सोने की चेन, 8 जोड़ी सोने की बालियां, 5 सोने की अंगुठियां, 1 मंगलसूत्र, 2 चोरी की बाइक, 37 मोबाइल, 6 लैपटॉप, 5 हाथ की घड़ियां, 3 सीसीटीवी कैमरे के अलावा सोने और चांदी के 15 से ज्यादा सिक्के, ताले तोड़ने के औजार और अन्य सामान रिकवर हो चुका है।
चोरी का माल खरीदने वाले भी अरेस्ट
डीसीपी के अनुसार, साबू चोरी के मोबाइल के IMEI नंबर भी बदलवा देता था। आरोपी चोरी का माल बिजनौर और खोड़ा कॉलोनी में बेचता था। उससे चोरी का सामान खरीदने वाले और चोरी के मोबाइल का IMEI नंबर बदलने वाले भी धरे गए हैं। उनकी पहचान खोड़ा कॉलोनी निवासी इमरान उर्फ सलीम (30), कल्याणपुरी निवासी दीप उर्फ मोटा उर्फ सोनू (22) और गीता कॉलोनी के रजनीश मनचंदा उर्फ राजू (47) के तौर पर हुई है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: पुलिस के हत्थे चढ़ा बंटी चोर-2, मुस्कुराता रहा