नई दिल्ली
राजधानी में गाड़ियों की भीड़भाड़ कम करने के प्रॉजेक्ट के लिए 77 जगहों में से सिर्फ पांच का चयन करने पर सुप्रीम कोर्ट ने ट्रैफिक पुलिस से नाखुशी जताई है। अदालत ने कहा कि अथॉरिटी सिर्फ पांच जगहों का चयन नहीं कर सकती। अदालत ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि उन मेट्रो लाइन के बारे में कोई योजना क्यों नहीं हैं, जो चालू होने वाली हैं। जब मेट्रो की नई लाइनें शुरू हो जाएंगी तो क्या होगा?
जस्टिस मदन बी. लोकूर और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच ने कहा कि आपको मेट्रो के अनुरूप भी योजना तैयार करनी होगी। दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया कि ट्रैफिक की भीड़ कम करने के लिए टास्क फोर्स की सिफारिशों पर अमल किया जाएगा। इस पर अदालत ने कहा कि हम इस तरह के खोखले बयानों को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं।
आप कह रहे हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को यह करना है, किसी अन्य को यह काम करना है तो फिर आपको क्या करना है? आप यह नहीं कह सकते कि हम सिर्फ अदालत में दस्तावेज दाखिल करेंगे। इस मामले में न्याय मित्र की भूमिका निभा रहीं वकील अपराजिता सिंह ने कहा कि अथॉरिटी को यह बताना होगा कि भीड़भाड़ घटाने के लिए सिर्फ पांच जगहें ही क्यों चुनी गई हैं।
राजधानी में गाड़ियों की भीड़भाड़ कम करने के प्रॉजेक्ट के लिए 77 जगहों में से सिर्फ पांच का चयन करने पर सुप्रीम कोर्ट ने ट्रैफिक पुलिस से नाखुशी जताई है। अदालत ने कहा कि अथॉरिटी सिर्फ पांच जगहों का चयन नहीं कर सकती। अदालत ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि उन मेट्रो लाइन के बारे में कोई योजना क्यों नहीं हैं, जो चालू होने वाली हैं। जब मेट्रो की नई लाइनें शुरू हो जाएंगी तो क्या होगा?
जस्टिस मदन बी. लोकूर और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच ने कहा कि आपको मेट्रो के अनुरूप भी योजना तैयार करनी होगी। दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया कि ट्रैफिक की भीड़ कम करने के लिए टास्क फोर्स की सिफारिशों पर अमल किया जाएगा। इस पर अदालत ने कहा कि हम इस तरह के खोखले बयानों को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं।
आप कह रहे हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को यह करना है, किसी अन्य को यह काम करना है तो फिर आपको क्या करना है? आप यह नहीं कह सकते कि हम सिर्फ अदालत में दस्तावेज दाखिल करेंगे। इस मामले में न्याय मित्र की भूमिका निभा रहीं वकील अपराजिता सिंह ने कहा कि अथॉरिटी को यह बताना होगा कि भीड़भाड़ घटाने के लिए सिर्फ पांच जगहें ही क्यों चुनी गई हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: ट्रैफिक जाम घटाने की योजना से SC नाखुश