Friday, February 23, 2018

मीटिंग में नहीं आ रहे अफसर, LG से मिले AK व उनके मंत्री

नई दिल्ली
दिल्ली के चीफ सेक्रटरी अंशु प्रकाश के साथ कथित मारपीट के बाद केजरीवाल सरकार और अधिकारी आमने-सामने आ गए हैं। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके कैबिनेट के सहयोगियों ने शुक्रवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की। इस दौरान पिछले 2-3 दिनों में हुई घटनाओं पर चर्चा की गई। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि 'हमने LG को बताया कि कैसे पिछले 2-3 दिनों से अधिकारी बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं। अधिकारी फोन भी रिसीव नहीं कर रहे हैं।'

मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'अधिकारियों के इस रवैये के कारण कई बैठकों को रद्द कर दिया गया। हमने उनसे (LG) अधिकारियों से बातचीत करने का अनुरोध किया है।' सिसोदिया ने बताया कि LG ने कहा है कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि अधिकारी मीटिंग में पहुंचें और मंत्रियों के साथ मिलकर काम करें।


पढ़ें, CM केजरीवाल का घर खंगाल बोली पुलिस, 40 मिनट पीछे कैमरे

बाद में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट कर कहा कि CM अरविंद केजरीवाल और उनके कैबिनेट के सहयोगियों से मुलाकात की। मैं इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा करता हूं। उन्होंने कहा, 'मैंने सरकार को सलाह दी है कि सरकारी कर्मचारियों में पैदा हुए अविश्वास को खत्म करने के लिए कदम उठाए जाएं, जिससे दिल्ली का विकास प्रभावित न हो। लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।'

पढ़ें, ऐसे अफसरों को ठोकना चाहिए: AAP विधायक

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई अप्रिय घटना न घटे। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस ने छानबीन की। सीएम आवास को करीब दो घंटे तक खंगालने के बाद दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसने 21 सीसीटीवी कैमरे सीज किए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मीटिंग में नहीं आ रहे अफसर, LG से मिले AK व उनके मंत्री