Saturday, February 3, 2018

छात्रा का उत्पीड़न, DU प्रफेसर पर केस दर्ज

नई दिल्ली
देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी डीयू के एक प्रफेसर पर छात्रा की शिकायत के बाद पॉक्सो ऐक्ट लगाया गया है। डीयू के एक कॉलेज की फर्स्ड ईयर की छात्रा ने दिल्ली के मौरिस नगर पुलिस स्टेशन में प्रफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। छात्रा की शिकायत पर प्रफेसर पर आईपीसी की पीछा करने और शारीरिक उत्पीड़न करने की धाराएं लगाई गई हैं।

डीयू से आर्ट्स कोर्स कर रही छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि प्रफेसर उसका पीछा पिछले कुछ महीनों से कर रहे हैं। जब छात्रा ने उनकी कुछ मांगों को ठुकरा दिया तो प्रफेसर ने उसे इंटरनल एग्जाम में फेल करने की धमकी दी। नाबालिग छात्रा ने बताया कि प्रफेसर उन्हें वॉट्सऐप पर भी गंदे मेसेज भेजते हैं।

पुलिस ने बताया कि प्रफेसर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। प्रफेसर का मोबाइल फोन और कॉलेज की सीसीटी फुटेज की भी मदद ली जा रही है। पुलिस ने बताया की वह छात्रा के आरोपों की जांच कर रहे हैं और प्रफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: छात्रा का उत्पीड़न, DU प्रफेसर पर केस दर्ज