Thursday, February 1, 2018

आज से दिल्ली बंद, डीडीए मीटिंग पर व्यापारियों की नजर

नई दिल्ली
दिल्ली में हो रही सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों ने शुक्रवार से दिल्ली बंद का ऐलान किया है। व्यापारियों से जुड़े संगठन कैट ने दो दिन के बंद का ऐलान किया है, वहीं उद्योगों से जुड़े संगठन सीटीआई ने भी तीन दिन के बंद की घोषणा की है। दोनों संगठनों ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में सीलिंग पर रोक लगाने के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को जो घोषणाएं की थीं, उन पर पूरी तरह से अमल होने के बाद ही व्यापारी विरोध बंद करेंगे।

फिलहाल दोनों संगठनों ने बंद की घोषणा वापस नहीं ली है। इस बीच, तमाम व्यापारियों की नजर आज होने वाली डीडीए बोर्ड की मीटिंग पर है, जिसमें सीलिंग को रोकने के लिए मास्टर प्लान में संशोधन के नए प्रस्ताव रखे जाएंगे। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि सीलिंग तभी रुकेगी, जब सरकार द्वारा की गई घोषणाओं पर अमल होगा और मास्टर प्लान में संशोधन के बाद नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा।

स्पेशल एरिया में अब सीलिंग नहीं होने की बीजेपी नेताओं की घोषणा के बारे में भी खंडेलवाल ने कहा कि जब तक मॉनिटरिंग कमिटी की तरफ से इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया जाता है, तब तक हम यही मानकर चलेंगे कि सीलिंग कभी भी और कहीं भी हो सकती है।

उधर, सीटीआई के कन्वीनर बृजेश गोयल और हेमंत गुप्ता ने भी कहा कि सीलिंग के विरोध में घोषित किए गए तीन दिन के दिल्ली बंद पर वे अटल हैं। तीनों दिन व्यापारी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन भी करेंगे। सबसे ज्यादा असर पुरानी दिल्ली में नजर आने की संभावना है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: आज से दिल्ली बंद, डीडीए मीटिंग पर व्यापारियों की नजर