Wednesday, February 21, 2018

ट्रेन आईडी गुम, ब्लू लाइन पर अटकी मेट्रो

नई दिल्ली
दिल्ली मेट्रो के दो स्टेशनों पर सिग्नल से जुड़ी दिक्कतों के कारण ब्लू लाइन पर ट्रेन सेवा आज कुछ समय तक प्रभावित हुई। गौरतलब है कि DMRC नेटवर्क की ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर 21 को नोएडा सिटी सेंटर से जोड़ती है। इस लाइन से लोगों की काफी आवाजाही होती है। इस कारण इसे सबसे व्यस्त लाइन में से एक माना जाता है।

DMRC के एक अधिकारी ने बताया, ‘लाइन-3 (द्वारका सेक्टर 21-नोएडा सिटी सेंटर) के सुभाष नगर और राजौरी गार्डन के इंटरलॉकिंग स्टेशन पर सिग्नल से जुड़ी समस्या के कारण इस जोन में दोपहर में साढ़े 12 बजे ट्रेन आईडी गुम हो गई जिससे देरी हुई। तकनीकी गड़बड़ी के कारण स्थानीय स्तर पर उन्हें नियंत्रित करना पड़ा।’

उन्होंने बताया, ‘इन दो इंटरलॉकिंग स्टेशनों से केंद्रीय नियंत्रण व्यवस्था 1 बजे बहाल हुई और अब ट्रेनें सामान्य आईडी के मुताबिक नियंत्रित हो रही हैं।’ इससे पहले 16 फरवरी को समयपुर बादली को हुडा सिटी सेंटर से जोड़ने वाली येलो लाइन के तीन स्टेशनों पर सिग्नल से जुड़ी परेशानी के कारण मेट्रो सेवा करीब 30 मिनट तक प्रभावित हुई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ट्रेन आईडी गुम, ब्लू लाइन पर अटकी मेट्रो