Saturday, February 17, 2018

केजरीवाल बोले, पहले कांग्रेस कमाती थी, अब बीजेपी

नई दिल्ली
पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) में 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले पर सियासी संग्राम जारी है। शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोनों पर निशाना साधा। केजरीवाल ने लिखा कि दोनों सिर्फ एक दूसरे पर आरोप लगाने का काम करती हैं।

केजरीवाल ने लिखा, 'पीएनबी घोटाला 2011 में चालू हुआ था, आज तक चल रहा है। बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगा रही है और कांग्रेस बीजेपी पर, सच ये है कि कांग्रेस के समय के सारे घोटाले आज भी चल रहे हैं। पहले कांग्रेस कमाती थी, अब उन्हीं घोटालों से बीजेपी कमाती है। इसीलिए आज तक बीजेपी ने किसी भी घोटाले में एक भी कांग्रेसवाले को जेल नहीं भेजा।'



केजरीवाल ने इससे पहले एक और ट्वीट किया था। तब उन्होंने लिखा था कि क्या इसपर विश्वास करना मुमकिन है कि नीरव मोदी या विजय माल्या बिना बीजेपी सरकार की अनदेखी के देश छोड़ने में सफल हो गए? केजरीवाल के इस सवाल पर बीजेपी ने कहा था कि पीएनबी का ट्रांजैक्शन 2011 में हुआ है और उस समय हमारी सरकार नहीं थी।

PNB कर्मचारी के पिता बोले, मेरे बेटे को फंसाया

आपको बता दें कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर पीएनबी से 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। आरोप है कि अरबपति आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी व उनके परिवार के कुछ सदस्यों ने पंजाब नैशनल बैंक द्वारा जारी 150 गारंटी पत्रों के जरिये 11000 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी लेनदेन किए।

PNB घोटालाः कांग्रेस ने मोदी, BJP ने राहुल-सिंघवी को घेरा

मामला सामने आने के पहले ही नीरव मोदी देश छोड़ चुके हैं और उनके न्यू यॉर्क में होने की खबरें आ रहीं है। विदेश मंत्रालय नीरव मोदी और मेहुल चौकसी दोनों का पासपोर्ट चार हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: केजरीवाल बोले, पहले कांग्रेस कमाती थी, अब बीजेपी