Thursday, February 22, 2018

गर्मी ने तोड़ा रेकॉर्ड, फरवरी में आया 'अप्रैल'

प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली
फरवरी इस बार गर्म हो गई है। पिछले दो दिनों में स्वेटर को भूल अब लोगों ने कॉटन के कपड़े बाहर निकाल लिए हैं। हालांकि बादल छाने की वजह से धूप मंगलवार की तुलना में बुधवार को हल्की रही, लेकिन गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिली। पिछले दस सालों की यह सबसे अधिक गर्म फरवरी है। गर्मी ने अप्रैल की याद दिला दी है।

दस सालों के दौरान सबसे अधिक तापमान फरवरी के माह में पिछले साल गया था। 21 फरवरी 2017 को तापमान ने 32.4 डिग्री को छू लिया था। दस सालों के दौरान तापमान इस स्तर तक नहीं गया था। बुधवार को रिज क्षेत्र का तापमान भी 32.4 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि सफदरजंग और पालम का तापमान 32 डिग्री रहा। अगले 24 घंटों के दौरान भी बादलों के बावजूद गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। पूर्वानुमान के मुताबिक, तापमान 31 और 13 डिग्री के आसपास ही रहेगा। इस पूरे हफ्ते तापमान अब 30 डिग्री के नीचे आने के आसार नहीं हैं।

पिछले सात सालों की यह सबसे गर्म 22 फरवरी भी रही है। 2012 को इस दिन तापमान 29 डिग्री रहा था। 2015 और 2016 में इस दिन तापमान 28 डिग्री तक गया था। दिल्ली के अन्य क्षेत्रों की बात करें तो लोदी रोड में 31.6, आया नगर में 31.5, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 29.8 रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो रिज में सबसे अधिक 16.2, सफदरजंग में 14 डिग्री, पालम में 14.9 डिग्री, आया नगर में 14.3 डिग्री को छू गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 24 फरवरी को दिल्ली में बादल छाएंगे लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। हालांकि पूर्वानुमान बताने वाली कुछ वेबसाइट्स 24 और 25 फरवरी को बादलों के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जता रही हैं, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना नहीं है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: गर्मी ने तोड़ा रेकॉर्ड, फरवरी में आया 'अप्रैल'