नई दिल्ली
दिल्ली बीजेपी के विधायकों ने बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और चीफ सेक्रटरी अंशु प्रकाश पर कथित हमले को लेकर केजरीवाल सरकार को ‘बर्खास्त’ करने की मांग की। दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में उपराज्यपाल से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने घटना में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मिलीभगत का आरोप लगाया।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने एक दिन पहले अंशु प्रकाश की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की थी। अंशु ने आरोप लगाया है कि सोमवार की रात मुख्यमंत्री के आवास पर बैठक के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान और अन्य ने उन पर हमला किया। पुलिस ने खान और AAP विधायक प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें: CS संग कुछ तो हुआ, मेडिकल रिपोर्ट से पुष्टि
गुप्ता ने एक बयान में कहा, ‘मुख्य सचिव की शिकायत से साफ पता चलता है कि हमले के दौरान किसी ने भी उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। इससे स्पष्ट है कि अपराध में विधायकों के साथ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की गुपचुप सहमति थी।’ बैठक में कई आप विधायक मौजूद थे।
पढ़ें: कोर्ट ने AAP के 2 विधायकों को न्यायिक हिरासत में भेजा
प्रकाश ने दावा किया है कि बैठक में उनसे सरकारी विज्ञापन पर देरी के बारे में पूछा गया, वहीं आप सरकार ने दावा किया है कि उनसे दिल्ली में राशन वितरण से संबंधित शिकायतों के बारे में सवाल किए गए। बयान में कहा गया, ‘भाजपा विधायकों ने उपराज्यपाल से कहा कि केजरीवाल सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और इसे जल्द बर्खास्त किए जाने की मांग की।’
दिल्ली बीजेपी के विधायकों ने बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और चीफ सेक्रटरी अंशु प्रकाश पर कथित हमले को लेकर केजरीवाल सरकार को ‘बर्खास्त’ करने की मांग की। दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में उपराज्यपाल से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने घटना में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मिलीभगत का आरोप लगाया।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने एक दिन पहले अंशु प्रकाश की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की थी। अंशु ने आरोप लगाया है कि सोमवार की रात मुख्यमंत्री के आवास पर बैठक के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान और अन्य ने उन पर हमला किया। पुलिस ने खान और AAP विधायक प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें: CS संग कुछ तो हुआ, मेडिकल रिपोर्ट से पुष्टि
गुप्ता ने एक बयान में कहा, ‘मुख्य सचिव की शिकायत से साफ पता चलता है कि हमले के दौरान किसी ने भी उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। इससे स्पष्ट है कि अपराध में विधायकों के साथ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की गुपचुप सहमति थी।’ बैठक में कई आप विधायक मौजूद थे।
पढ़ें: कोर्ट ने AAP के 2 विधायकों को न्यायिक हिरासत में भेजा
प्रकाश ने दावा किया है कि बैठक में उनसे सरकारी विज्ञापन पर देरी के बारे में पूछा गया, वहीं आप सरकार ने दावा किया है कि उनसे दिल्ली में राशन वितरण से संबंधित शिकायतों के बारे में सवाल किए गए। बयान में कहा गया, ‘भाजपा विधायकों ने उपराज्यपाल से कहा कि केजरीवाल सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और इसे जल्द बर्खास्त किए जाने की मांग की।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: BJP ने LG से की मांग, AAP सरकार बर्खास्त हो