Sunday, February 25, 2018

2000 के नोट बंद होने का झांसा दे लूटा

नई दिल्ली
एक शख्स ने दुकानदार को दो हजार रुपये के नोट बंद होने का झांसा देकर उनसे दो लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार, संजय कुमार जैन परिवार के साथ विश्वास नगर, नेहरू गली में रहते हैं। पांडव रोड पर उनकी इलेक्ट्रॉनिक्स की शॉप है। 50 साल का एक शख्स उनकी दुकान पर एग्जॉस्ट फैन खरीदने आया। उन्होंने 600 रुपये में एग्जॉस्ट फैन दे दिया। उन्होंने 200 के तीन नए नोट दिए।

ग्राहक ने कहा कि उनके पास 10 रुपये के भी नए नोट है। ग्राहक ने दुकानदार को 10 रुपये के भी 10 नोट दे दिए। इसके बाद वह कहने लगा कि वह ओबीसी बैंक में कैशियर है। दो हजार के नोट बंद हो रहे हैं। अगर वह चाहे तो नोट बदलकर दे सकता है। दुकानदार उनके जाल में फंस गया।

उन्होंने दो हजार के नोटों की एक गड्डी अपने फूफा धनप्रकाश जैन को देकर ग्राहक के साथ भेज दिया। कुछ देर बाद उनके फूफा ने वापस आकर बताया कि वह उन्हें बैंक के बाहर खड़ा करके दो लाख रुपये की गड्डी लेकर चला गया था, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटा। तब उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ। उन्होंने पुलिस को कॉल की।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 2000 के नोट बंद होने का झांसा दे लूटा