Saturday, February 24, 2018

आधार लिंक के नाम पर 16 हजार की ठगी

नई दिल्ली
बृज विहार में एक महिला का बैंक अकाउंट आधार से लिंक करने के नाम पर 16 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। ठग ने खुद को बैंककर्मी बताकर महिला से खाते की जानकारी ली और 16 हजार रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली। पीड़ित महिला ने लिंक रोड थाने में मामले की शिकायत दी है। बृज विहार निवासी मधुमिता मंडल दिल्ली की एक निजी कंपनी में काम करती हैं।

मधुमिता के अनुसार शुक्रवार दोपहर 12 बजे उनके पास एक युवक का फोन आया। युवक ने खुद को बैंककर्मी बताया और उनके बैंक खाते को आधार से लिंक कराने की बात कही। युवक ने उनसे बैंक खाते और आधार कार्ड की डिटेल मांगी और कहा कि वह तुरंत अकाउंट को आधार से लिंक कर देगा। इस पर उन्होंने खाते और आधार कार्ड का नंबर दे दिया। करीब एक घंटे बाद उनके मोबाइल पर मेसेज आया कि उनके बैंक खाते से 16 हजार रुपये की ऑनलाइन खरीदारी की गई है। इसके बाद उन्होंने लिंक रोड थाने में शिकायत दी है। पुलिस आरोपी युवक का नंबर सर्विलांस पर लगाकर छानबीन कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: आधार लिंक के नाम पर 16 हजार की ठगी